Subscribe Us

Youtube Ki Kamai Pr Katega Tex

 यूट्यूब से कमाई  के लिए बुरी खबर गूगल आपकी यूट्यूब से की गयी कमाई से 24 % टेक्स काट सकता है। 

ये नई पालिसी अमेरिका से बहार कंटेंट क्रिएटर्स पर आज से लागू हुई है हालाँकि एक्सपर्ट का कहना है की भारत के विडिओस में अमेरिकी दर्शक कम होने की वजह से इसका इनकम पर ज़्यादा असर नहीं पड़ेगा 



कब हुई थी इस नई पालिसी की शुरुआत ?

भारतीय यूट्यूब की कमाई पर इसका कितना असर होगा ?

क्या है यूट्यूब की टेक्स पालिसी ?

अमेरिकी टेक्स कानून के दायरे में पूरी दुनिया के यूटूबेबर्स 

अमेरिका के टेक्स कानून "इंटरनल रेवेन्यू कोड " के के चैप्टर तीन के तहत गूगल की ज़िम्मेदारी है की वो यूटुब पर अमेरिका के दर्शको से कमाई कर  रहे कंटेंट क्रिएटर्स पर टेक्स की जानकारी लें। उनकी कमाई से टेक्स काटें और इसकी जानकारी इंटरनल रेवेन्यू को दें। इसलिए कोई क्रिएटर्स अमेरिका के बहार का है और वो अमेरिका के दर्शको से कमाई करता है तो 1 जून 2021 से उसकी कमाई से टेक्स कटौती हो जायगी। 

गूगल ने इस नई पालिसी को इस साल मार्च में ही बता दिया था। 



क्या असर पड़ेगा नई पालिसी से यूटूबर पर 

एक्सपर्ट का कहना है की ज़्यदातर लोग अपनी मात्र भाषा में ही विडिओस बनाते है तो उनके कस्टमर भी अमेरिका के ज़्यादा न होने की वजह से इनकी कमाई पर ज़्यादा असर नहीं पड़ेगा। 

यूट्यूब सिर्फ उस कमाई पर टेक्स लगा रहा है जो अमेरिका के दर्शक से हुई है। 

अगर आप गूगल को टेक्स की सही जानकारी देते है तो टेक्स सिर्फ अमेरिकी दर्शको से होने वाली कमाई का ही टेक्स कटेगा टेक्स की दर  कितनी होगी ये इस बात पर निर्भर करेगा की आप टेक्स की कितनी जानकारी देते है। 

  मान लीजिये किसी यूट्यूबर  ने जून 2021 में 1000 की कमाई की और उसमे 100 रुपए अमेरिकी दर्शक से आय  तो यहाँ उससे तीन प्रकार के टेक्स कटे जा सकते है। 

स्तिथि १. youtuber ने 31 मई तक टेक्स की जानकारी नहीं  दी। 

कंपनी के मुताबिक टेक्स की जानकारी न देने पर दुनिया भर से कुल कमाई पर 24 % टेक्स कटा जायगा  मतलब 1000 में से  240  रूपए 

स्तिथि २।  youtuber ने टेक्स की जानकारी दी और भारत -यूएस  टेक्स  संधि भी क्लामे किया 

इस स्तिथि मे youtuber की 1000 की कमाई में से कुल 15 रूपए ही कटेगा 

स्तिथि ३. यूटूबर ने जानकारी दी लेकिन टेक्स संधि के योग नहीं है 

इस स्तिथि में 1000 में से 30 काट लिए जाँयगे। 














Post a Comment

0 Comments