देश में पिछले 24 घंटो में 44684 नये कोरोना संक्रमित केस सामने आय है।
वहीँ 520 लोग कोरोना से ज़िदगी की जंग हार गए है। स्वास्थ मंत्रालय के ताज़ा आकड़ो के मुताबिक भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़ कर 87,73,479 हो गई है वहीँ अब तक 1,29,188 लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी है।
कोरोना वायरस के नए मामलो में कमी और ठीक होने वाले मरीज़ो की संख्या ज़्यादा होने से एक्टिव केस संख्या में 5 लाख से नीचे आ गयी है।
देश में एक्टिव केस की संख्या 4 लाख 80 हज़ार सात सो उन्नीस रह गयी है पिछले 24 घंटो में ही एक्टिव केस की संख्या में 3,828 की गिरावट आई है अच्छी खबर यह है की अब तक कुल 81,63,572 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके है।
वही पिछले 24 घंटो में 47,992 मरीज़ कोरोना वायरस से ठीक हुए है।
देश में कोरोना रिकवरी दर 93 %पर है जबकि पॉजिटिव रेट दर 4.8%है।
आई सी एम आर के मुताबिक देश में 13 नवंबर तक 12 करोड़ 4 लाख टेस्ट किय गए है।
जबकि पिछले 24 घंटे में 9 लाख 29 हज़ार 491 कोरोना टेस्ट हुए है।
वहीँ इन सबके बीच सभी को कोरोना की वैक्सीन का सभी को इंतज़ार है।
0 Comments
Thank you for the comment